बलरामपुर: हर्षोल्लास के साथ मनाई आंबेडकर जयंती, बाबा साहेब के मार्ग पर चलने की अपील

डीएन संवाददाता

भारतीय संविधान के शिल्पकार बाबा भीम राव आंबेडकर की 127वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस मौके पर लोगों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बाबा साहेब को याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

आंबेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित करते लोग
आंबेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित करते लोग


बलरामपुर: भारतीय संविधान के शिल्पकार बाबा भीम राव आंबेडकर की 127वीं जयंती यहां हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस मौके पर लोगों ने आंबेडकर चौराहे पर स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बाबा साहेब को याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। आंबेडकर चैराहे पर आयोजित कार्यक्रम में सदर विधायक पलटू राम, महामंत्री अजय सिंह पिंकू, सौरभ रतन पांडे, नीरज श्रीवास्तव, कांग्रेस नेता सुरेन्द्र सिंह गौतम, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि शाबान अली सहित बड़ी संख्या में लोगों ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश की अध्यक्षता में बाबा साहेब जयंती मनाई गई। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी बाबा साहेब की जयंती धूम-धाम से मनाई गई। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बाबा आंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला।

यह भी पढ़ें | बलरामपुर में डाइनामाइट न्यूज़ की 7वीं वर्षगांठ की धूम, पूर्व सांसद बोले- स्वस्थ पत्रकारिता को डाइनामाइट न्यूज़ ने रखा जिंदा

बेसिक शिक्षा विभाग में जिला बीएसए रमेश यादव के निर्देशन में बाबा साहेब की जयंती मनाई गई। इस दौरान उन्होंने बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण किया। उन्होंने सहयोगियों से बाबा साहेब की नीतियों पर चलने की बात कही। इस दौरान जिला समन्यवक निरंकार पाण्डेय, अरुण मिश्र, नवीन सिंह, आसुतोष मिश्र सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

राजकीय विद्यालय देवरिया मुबारकपुर में प्रधानाध्यापिका ऊषा के निर्देशन में बाबा साहेब की जयन्ती मनाई गई। प्राथमिक विद्यालय देवरिया मुबारकपुर में प्रधानाध्यापिक सविता पाण्डेय के अगुवाई में बाबा साहेब की जयंती मनाई गई। उन्होंने बच्चों को भीम राव अम्बेडकर के जीवन से परिचय करवाया। विद्यालय की शिक्षिका सुजाता सोनकर ने भी बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डाला और बच्चों को सत्य के मार्ग पर चलने की बात कही। स्कूली बच्चों ने विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान सतेन्द्र सिंह, अल्का श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।
 

यह भी पढ़ें | बलरामपुर में 'मतदाता जागरुकता रथ' बना आकर्षण का केन्द्र










संबंधित समाचार