बलरामपुर: आंगनबाड़ी सहायिकाओं का प्रदर्शन 20 दिनो से जारी

डीएन संवाददाता

बलरामपुर में राज्य कर्मचारी का दर्जा दिये जाने सहित कुल 16 सूत्रीय मांगो को लेकर तहसील परिसर में आंगनबाड़ी सहायिकाओं का बेमियादी धरना प्रदर्शन बीस दिनों से लगातार जारी है..

प्रदर्शन करती आंगनबाड़ी सहायिकायें
प्रदर्शन करती आंगनबाड़ी सहायिकायें


बलरामपुर: तहसील परिसर में पिछले बीस दिनों से चल रहा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ का धरना प्रदर्शन मंगलवार को भी जारी रहा। सम्मान जनक मानदेय व राज्य कर्मचारी का दर्जा दिये जाने की मांग को लेकर आंगनवीड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं का आन्दोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है। 

विकास खण्ड उतरौला के आंगनबाड़ी अध्यक्ष अनीसा ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष गीतांजली व मंत्री प्रभावती देवी ने सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए निस्तारण की मांग की है। उनकी बातें सुनने के बाद सीएम योगी का रवैया सकारात्मक रहा है। मंगलवार को अनीसा, सरोजनी, मीरादेवी, अकीला, इन्दू रानी, कृष्णातवी, सीता, उग्रमती, ऊषा देवी, मेहरून्निशा, गुलशन खातून, आरती, गीता, सविता, रानी, सुजाता, तारातवी, करूणा देवी सहित दर्जनों आंगनबाड़ी सहायिकाएं मौजूद रहीं।










संबंधित समाचार