वाह रे साहब! समाधान दिवस के दरबार में टूटा फरियादियों का दम, जमीन पर दबंगो का जबरन कब्जा, तो तहसील परिसर में फफक कर रो पड़े दंपति
यूपी के महराजगंज जिले में कानूनगो व लेखपाल कानून व्यवस्था को लेकर किस कदर सजग है, इसका जीता जागता नमूना शनिवार को समाधान दिवस में दिखा, जब दबंगो द्वारा जमीन कब्जाने के मामले में दंपत्ति की करूण कंदन सुनकर तहसील परिसर में भारी भीड़ जुट गई। डाइनामाइट न्यूज पर पढ़िये तहसील प्रशासन का अजीबो-गरीब कारनामा