

यूपी में गोरखपुर और फूलपुर लोक सभा सीट के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की जीत के बाद उत्साहित कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। पूरी खबर..
बलरामपुर: यूपी में गोरखपुर और फूलपुर सीट पर समाजवादी पार्टी की जीत के बाद उत्साहित कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया और अखिलेश यादव की तारीफ की।
इस मौके पर सपा के पूर्व राज्यमंत्री डॉक्टर एसपी यादव ने कहा कि यह अहंकार की हार है। जनता के रुख साफ़ हैं और वह हमारे नेता अखिलेश यादव की नीतियों पर विश्वास कर रहे है। जनता विकास चाहती है जो सिर्फ समाजवादी सरकार में ही संभव है। 2019 में जनता खुलकर जवाब देगी।
प्रदेश में भाजपा की सरकार बने 1 साल हो गया है। लेकिन कहीं भी विकास कार्य नही दिखा। उन्होंने कहा कि जो भी काम चल वह अखिलेश सरकार द्वारा शुरू किये गए कार्य है। इस मौके पर पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No related posts found.