Site icon Hindi Dynamite News

बलरामपुर में सामूहिक विवाह आयोजन में कई जोड़ों ने खायी साथ जीने-मरने की कसमें

सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत बलरामपुर विकास खंड में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पढ़िए डायनामाइट न्यूज की रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बलरामपुर में सामूहिक विवाह आयोजन में कई जोड़ों ने खायी साथ जीने-मरने की कसमें

बलरामपुर: जनपद में शुक्रवार को बलरामपुर विकास खंड में प्रधानमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 56 जोड़ो का विवाह संपन्न हुआ।

डायनामाइट न्यूज संवादाता के अनुसार बलरामपुर ब्लॉक परिसर में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम जिलाधिकारी पवन अग्रवाल के निर्देशन में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में बलरामपुर विकास खंड, श्रीदतगंज विकास व नगर पालिका परिषद बलरामपुर से आए युवक व युवतियों का विवाह संपन्न हुआ।

इस दौरान कार्यक्रम में प्रतिनिधि अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बलरामपुर डीपी सिंह, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता, परियोजना निदेशक, ग्राम्य विकास अभिकरण, जिला समाज कल्याण अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी बलरामपुर व श्रीदत्तगंज एवं अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका परिषद बलरामपुर उपस्थित रहे।

उपस्थित जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने सभी नव विवाहितों को आशीर्वाद दिया।

56 जोड़ो का हुआ हुआ विवाह

विवाह कार्यक्रम में 56 जोड़ो ने एक दूसरे का हाथ थामा, जिसमें विकास खंड बलरामपुर से 37 जोड़ो, श्रीदत्तगंज विकास खंड से 17 जोड़ो एवं नगर पालिका परिषद बलरामपुर क्षेत्र से दो जोड़ो ने धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार परिणय सूत्र में बंध गए। इनमें अल्पसंख्यक समुदाय के 6 जोड़े शामिल रहे।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:

 

Exit mobile version