DN Exclusive: महराजगंज जिले में मतदान के बाद मतपेटियों का कैसा है सुरक्षा घेरा, देखिये स्ट्रांग रूम से लाइव रिपोर्ट

शिवेंद्र चतुर्वेदी

महराजगंज जनपद में नगर निकाय चुनाव का मतदान समाप्त होने के बाद मतपेटियों को स्ट्रांग रूम में सील कर दिया गया है। कड़ी सुरक्षा के साथ मतपेटियों की निगरानी की जा रही है। देखिये स्ट्रांग रूम से डाइनामाइट न्यूज़ की ये खास रिपोर्ट



महराजगंज: जनपद में निकाय चुनाव के शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने के बाद महराजगंज जनपद के 8 नगर पंचायत और 2 नगर पालिकाओं की मतपेटियों को स्ट्रांग रूम में बंद कर सील कर दिया गया है। मतगणना के दिन इन्हीं मतपेटियों के खुलने से उम्मीदवारों की किस्मत का ताला भी खुलेगा।

मतपेटियों की सुरक्षा व्वस्था का जायजा लेने के लिये डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता ग्राउंड जीरो पर पहुंचे और स्ट्रांग रूप पहुंचकर सीलबंद मतपेटियों की सुरक्षा के बारे में संबंधित अफसरों से जानकारी ली।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जिले की चारों तहसीलों में अलग-अलग मतगणना होगी। महराजगंज, निचलौल, नौतनवा और फरेन्दा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों की मतगणना संबंधित तहसील में होगी।

महराजगंज में बने स्ट्रांग रुम का जायजा डाइनामाइट न्यूज़ के रिपोर्टरों ने लिया और संबंधित अफसरों से बात की।

मतपेटिकाओं के कमरों को सील किया गया है। कमरों पर एक-एक गारद की तैनाती की गई है। इसके अलावा मेन गेट और प्रवेश द्वार पर भी सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है। यहां सीसीटीवी से लगातार निगरानी की जा रही है।

बता दें कि नगर पालिका सदर, नगर पंचायत चौक, घुघुली, पनियरा और परतावल की मतपेटियों को धनेवा स्थित समेकित विद्यालय में रखी गयी हैं। फरेंदा, बृजमनगंज की मतपेटिकाओं को फरेन्दा तहसील में नौतनवा और सोनौली की मतपेटिकाओं को नौतनवा तहसील में और निचलौल नगर पंचायत की मतपेटियों को निचलौल तहसील में रखा गया है। 










संबंधित समाचार