Ballia Lok Sabha Poll: बलिया में 17-सी फार्म देने से पीठासीन अधिकारी ने किया इंकार, सपा कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

डीएन ब्यूरो

यूपी के बलिया में पीठासीन अधिकारी द्वारा 17 सी फार्म न देने पर सपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



बलिया: पीठासीन अधिकारी द्वारा 17 सी का फार्म नहीं दिए जाने पर बहेरी स्थित बूथ के बाहर सपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार की शाम जमकर हंगामा किया। समर्थकों का आरोप है कि जब सुप्रीम कोर्ट का सख्त आदेश है कि मतदान के उपरांत 17 सी का फार्म देना है तो फिर सक्षम अधिकारी इसे दे क्यों नहीं रहे है। हालांकि हो हंगामे के बाद अधिकारी बैकफुट पर आ गए और 17- सी का फार्म संबंधित एजेंट को दे दिया। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: पीठासीन अधिकारी पर मतपेटिका लेकर भागने का आरोप, प्रत्याशियों ने दौड़ाकर पकड़ा

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार 17सी फार्म महत्वपूर्ण है। इसमें प्रत्येक उम्मीदवार के लिए वोटों का रिकार्ड होता है। इसे मतगणना के दिन दर्ज किया जाता है। इसमें उम्मीदवार का नाम और प्राप्त वोट की जानकारी होती है। 

यह भी पढ़ें | बलिया: अस्पताल के बाथरूम में मरीज ने तोड़ा दम, परिजनो का हंगामा

जानकारी के अनुसार इससे पता चलता है कि उस बूथ से गिने गए कुल वोट डाले गए कुल वोटों के समान हैं या नहीं। यह व्यवस्था किसी भी पार्टी द्वारा वोटों में हेरफेर से बचने के लिए हैं। यह डाटा मतगणना केंद्र के पर्यवेक्षक द्वारा दर्ज किया जाता है। प्रत्येक उम्मीदवार (या उनके प्रतिनिधि) को फॉर्म पर हस्ताक्षर करना होता है, जिसे रिटर्निंग अधिकारी द्वारा जांचा जाता है।










संबंधित समाचार