Site icon Hindi Dynamite News

बलिया: बड़े भाई ने खून के रिश्ते का किया कत्ल, छोटे भाई को सुलाया मौत की नींद

उत्तर प्रदेश के बलिया में गुरुवार को दिल दहलाने वाली वारदात सामने आयी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बलिया: बड़े भाई ने खून के रिश्ते का किया कत्ल, छोटे भाई को सुलाया मौत की नींद

बलिया: रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के कोटवारी गांव में गुरुवार की देर शाम घर में बकरी घुसने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

यह भी पढ़ें: मुख्तार की मौत की होगी जांच, पोस्टमार्टम पर परिजनों ने उठाये सवाल

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार घटना रसड़ा के कोटवारी गांव की है। 

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर शाम प्रेमचंद राम (40) पुत्र सुखदेव राम की बकरी उनके बड़े भाई  देवचंद के घर में चली गई थी। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के लोगों के बीत कहासुनी हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि देवचन्द राम ने लाठी से प्रेमचन्द और उनके परिवार पर हमला कर दिया, जिसमें प्रेमचन्द को गम्भीर चोटें आई। 

परिजन  घायल प्रेमचंद को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा ले गए, जहां उपचार के दौरान हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने बेहतर उपचार के लिए प्रेमचन्द को ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया। 

ट्रामा सेंटर वाराणसी जाते समय प्रेमचन्द की रास्ते में मौत हो गई। इसकी सूचना पर स्थानीय पुलिस रसड़ा को दी गई। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय बलिया भेज दिया। पुलिस  मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।

Exit mobile version