बलिया: बिजली के तार से टकराया डीजे, 1 की मौत, 3 घायल

यूपी के बलिया में शनिवार को दुर्गा पूजा के विसर्जन के बाद दर्दनाक घटना सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 October 2024, 12:04 PM IST
google-preferred

बलिया: जनपद में शनिवार को रसड़ा कोतवाली क्षेत्र में एक दुखद घटना हो गई। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन (Durga idol immersion) के बाद लौटते समय अखनपुरा गांव के पास डीजे (DJ) बिजली की तार (Electric Wire ) से टकरा (Collided) गया। जिससे डीजे पर बैठे चार लोग घायल हो गए, जिसमें एक शख्स की मौत (Dead) हो गई। जबकि तीन लोग घायल (Injured) हो गए।

सूचना पर पहुँची पुलिस (Police) ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही घायलों को सीएचसी रसड़ा में भर्ती कराया। जहां तीनों का उपचार चल रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हादसा रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के अखनपुरा गांव (Akhanpura village of Rasra Kotwali area) के पास का है। 

बिजली के तार की चपेट में आया डीजे

ऐसे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार दुर्गा प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम समाप्त होने के बाद शख्स ट्रक में वापस आ रहे थे। जैसे ही ट्रक रसड़ा कोतवाली के अखनपुरा गांव के पास पहुँचा तो डीजे की हाइट अधिक होने के कारण बिजली के तार से टकरा गया। जिससे डीजे पर बैठे चार लोग बिजली के तार की चपेट में आ गए। 

जानकारी के अनुसार गाजीपुर जिले के कोतवाली क्षेत्र के मुक्तिपुरा मोहल्ला निवासी विशाल शर्मा 28 वर्ष पुत्र सुभाष शर्मा की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि तीन घायल हो गए। जिनका रसड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा है। तीनों घायल गाजीपुर जनपद के रहने वाले बताए जा रहे हैं। 

पुलिस का बयान
घटना के बाबत पुलिस ने बताया कि रसड़ा में मां दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन का कार्यक्रम चल रहा था। दुर्गा विसर्जन का कार्यक्रम शांति पूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। लेकिन मूर्ती विसर्जन के बाद वापस आते समय डीजे बिजली के तार से टकरा गया। जिसमें एक युवक की मौके पर ही ही मौत हो गई। जबकि तीन घायल हो गए। 

सभी युवक गाजीपुर जनपद के रहने वाले हैं। तीनों घायल खतरे से बाहर है।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Topics : 

No related posts found.