Site icon Hindi Dynamite News

बलिया: मदरसा बोर्ड परीक्षा में शामिल छात्रों के लिये बड़ा अपडेट, यहां चेक करें अपना पूरा विवरण

मदरसा बोर्ड परीक्षा 2024 में शामिल परीक्षार्थियों के अनुपस्थिति की जानकारी की तिथि जारी हो गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बलिया: मदरसा बोर्ड परीक्षा में शामिल छात्रों के लिये बड़ा अपडेट, यहां चेक करें अपना पूरा विवरण

बलिया: उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ द्वारा संचालित मुंशी/मौलवी (सेकेंड्री अरबी एवं फारसी), आलीम (सीनियर सेकेंड्री अरबी एवं फारसी), कामिल एवं फाजिल परीक्षा 21 फरवरी 2024 को संपन्न हो चुकी है। लेकिन छात्रों के लिये एक बड़ी घोषणा की गई। छात्र परिक्षा में अपनी उपस्थिति का विवरण चेक कर सकेंगे और कोई विसंगति होने पर बोर्ड को सूचित कर सकेंगे।  

यह भी पढ़ें: गैर मान्यता प्राप्त मदरसों को नोटिस के खिलाफ मदरसा बोर्ड का बड़ा बयान, कोर्ट जायेगी जमीयत 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आशुतोष पांडेय ने बताया है कि जो परीक्षार्थी परीक्षा से  किसी कारण से वंचित रह गया वह  अपनी अनुपस्थिति परिषद की इस आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। 

मदरसा बोर्ड परीक्षा 2024 में सम्मिलित समस्त परीक्षार्थी वेबसाइट पर अपनी उपस्थिति का अवलोकन कर लें। किसी प्रकार की भी विसंगति होने पर तत्काल जनपद कार्यालय से संपर्क करें। 

यह भी पढ़ें: मदरसा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष ने की मदरसों की जांच स्थगित करने की मांग 

जनपद के समस्त प्रधानाचार्य /प्रधानाचार्या को भी सूचित किया जाता है कि मदरसे में अध्यनरत छात्र-छात्राएं की उपस्थिति/ अनुपस्थित मदरसा परिषद की वेबसाइट पर चेक करें।

त्रुटिवश अनुपस्थित छात्र-छात्राओं का पुनः मिलान कराते हुए  निर्धारित प्रपत्र पर सूचना भरें तथा संबंधित केंद्र व्यवस्थापक से प्रमाणित कराकर प्रत्येक दशा में 3 मार्च 2024 तक आवेदन कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि के बाद जमा आवेदन पत्रों को अस्वीकार किया जाएगा और उस पर विचार भी नहीं किया जाएगा।

Exit mobile version