बलिया: सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, पुलिस के फूले हाथपांव

यूपी के बलिया में बोलेरो की टक्कर से युवक की मौत के बाद लोगों ने हंगामा कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 12 July 2024, 4:19 PM IST
google-preferred

बलिया: जनपद के बांसडीह-बेरूआरबारी मार्ग पर बांस़डीह कोतवाली क्षेत्र के मैरीटार गांव के सिद्धौली के पास बोलेरे वाहन की टक्कर से युवक की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा करते हुए चक्काजाम कर दिया। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार युवक की मौत की सूचना मिलने के बाद गांव में कोहराम मच गया। वहीं आक्रोशित लोगों ने मौक पर पहुंचकर घटनास्थल पर चक्का जाम कर दिया। 

सिद्धौली मौजा निवासी अभिषेक पासवान गुरुवार रात करीब 10 बजे किसी काम से जा रहा था। जभी बोलरो ने उसे टक्कर मार दी। युवक को पीएचसी बांसडीह पहुंचाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर शुक्रवार को चक्काजाम कर दिया। 

मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को कार्रवाई का आश्र्वासन दिया है।

Published : 
  • 12 July 2024, 4:19 PM IST

Advertisement
Advertisement