बलिया: सड़क हादसे के बाद सवा दो घंटे बस के नीचे दबा रहा युवक, इस तरह बची जान
यूपी के बलिया में सड़क हादसे में बस के नीचे दबे युवक की घंटों बाद भी जान बची रही। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
बलिया: सिकंदरपुर स्थानीय तहसील क्षेत्र में बुधवार को यात्रियों से भरी बलिया के लिए जा रही एक प्राईवेट सवारी बस बेल्थरारोड- सिकन्दरपुर राजमार्ग के हल्दी रामपुर में हाहा नाला पुल के पास एक बाईक को रौदती हुई सड़क के दाहिनी तरफ एक पेड़ से टकराकर पलटने से बाल-बाल बच गई। सवारी बस की चपेट में आने से बाईक पर सवार उभांव थाना क्षेत्र के पच्चीस वर्षीय मुन्ना यादव पुत्र उमेश निवासी कड़सर बस के चक्के के नीचे करीब सवा घंटे तक पड़ा रहा।
यह भी पढ़ें |
यूपी में नहीं थम रहे सड़क हादसे, अमेठी में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार बस के नीचे दबे युवक को ग्रामीणों एवं पुलिस के सहयोग से जेसीबी के सहारे करीब दो घंटे बाद जीवित हालत में बाहर निकाला गया और उसे 108 एम्बुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सीयर पहुंचाया गया प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने रेफर कर दिया बस में सवार नरला निवासी चालीस वर्षीय ओंकारनाथ यादव को हल्की चोट लगी थी जिसका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सीयर पहुंचा गया।
यह भी पढ़ें |
Road Accident in UP: एटा में सड़क हादसे में तीन बाइक सवार युवकों की मौत, परिवार में कोहराम
प्राप्त जानकारी के अनुसार चोटिल मुन्ना यादव उभांव थाना क्षेत्र के ग्राम कड़सर निवासी उमेश यादव का पुत्र बताया गया है वह प्रतिदन की भांति ट्यूशन पढ़ने के लिए बेल्थरारोड जा रहा था कि रास्तें में हाहानाला के पास सामने से आ रही प्राईवेट सवारी बस की चपेट में आकर बस के चक्के के नीचे दब गया।
शोर होने के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बस के चक्के के नीचे से मुन्ना को देखकर पुलिस को सूचित किया फिर जेसीबी बुलाकर दो घंटे बाद बस के चक्के से बाहर निकाला गया इस दौरान दर्जनों वाहन सड़क पर जाम में लगभग एक घंटे तक फंसे रहे।
मौके पर उभांव थाने के प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह के निर्देश पर थाने के कई उप निरीक्षक संग भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गई थी जिसने सैकड़ों की संख्या में भारी भीड़ के साथ शांति सुरक्षा बहाल करते हुए वाहनों की जाम को हटाने का काम किया।