Crime in UP: बलिया में कार ने चार राहगीरों को रौंदा, दो की मौत, दो लोग घायल

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के वंशीबाजार ग्राम के समीप चार राहगीरों को एक तेज गति कार ने रौंद दिया, जिससे इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी । पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कार ने चार राहगीरों को रौंदा
कार ने चार राहगीरों को रौंदा


बलिया:उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के वंशीबाजार ग्राम के समीप चार राहगीरों को एक तेज गति कार ने रौंद दिया, जिससे इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी ।

यह भी पढ़ें: इटावा: पुलिस ने राहगीरों से लूटपाट करने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के वंशीबाजार ग्राम के निकट शुक्रवार की रात एक अनियंत्रित कार ने चार राहगीरों को रौंद दिया।

यह भी पढ़ें | जाको राखे साइयां, मार सके न कोय..

यह भी पढ़ें: महराजगंज: नौतनवा तहसील की इस जर्जर सड़क से बढ़ी राहगीरों की मुश्किलें, गड्ढों में तब्दील हुई रोड, जिम्मेदारों ने मूंदी आंखें

उन्होंने बताया कि इस घटना में चंद्रभान सिंह (60), मदन सिंह (51), प्रेमशंकर (53) एवं अखिलेश शर्मा (28) गंभीर रूप से घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चंद्रभान सिंह (60) और मदन सिंह (51) की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें | कानपुर: चलती कार बनी आग का गोला

सिकंदरपुर के थाना प्रभारी पंकज सिंह ने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया है और विधिक कार्रवाई कर रही है। (भाषा)










संबंधित समाचार