बलरामपुर: खाना बनाते वक्त गैस सिलेंडर में जबरदस्त विस्फोट, एक की मौत, दो जख्मी, क्षेत्र में हड़कंप

खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में हुए जबरदस्त विस्फोट के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि दो लोग बुरी तरह घायल हो गये। इस धमाके से पूरे क्षेत्र में दहशत मच गयी। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 September 2020, 4:15 PM IST
google-preferred

बलरामपुर: कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला गदुरहवा में आज सुबह एक व्यक्ति के घर में नाश्ता बनाते वक़्त जबरदस्त विस्फोट के साथ गैस सिलेंडर पर फट गया। इस धमाके के साथ ही एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गये। मोहल्ले में कोहराम मच गया है।

मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के गदूरहवा के स्थनीय निवासी मोहम्मद रजा की पत्नी शुबरा बेगम सुबह के समय नास्ता बना रही थी। इसी दौरान अचानक सिलेंडर के पाइप में आग लग जाने से सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। इस धमाके से घर में मौजूद शहादत अली की मौके पर मृत्यु हो गई। जबकि शुबरा बेगम व उनकी बेटी गम्भीर रूप से झुलस गई।

इस विस्फोट में घायल दोनों लोगों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। मौके पर क्षेत्राधिकारी नगर मनोज कुमार यादव और प्रभारी निरीक्षक कोतवाली व पुलिस टीम ने पहुंचक जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इस धमाके से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
 

No related posts found.