16 उम्मीदवारों का ऐलान.. देवरिया, जौनपुर और डुमरियागंज से भी बसपा प्रत्याशी घोषित
लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान काफी तेज है। यूपी में बीजेपी को रोकने के लिए एसपी-बीएसपी और आरएलडी एक साथ हैं। वहीं कांग्रेस अकेले ही चुनावी मैदान में है। बीएसपी ने 16 उम्मीदवारों की नई सूची जारी की है, जिसमें जातिगत समीकरणों को ध्यान में रखा गया है।
लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने रविवार को चौथी और अंतिम सूची जारी की। बसपा ने 16 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं।
Bahujan Samaj Party releases fourth list of 16 candidates for #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/9cejO6wwMn
— ANI UP (@ANINewsUP) April 14, 2019
बहुजन समाज पार्टी की इस अंतिम सूची को देखने से यह साफ है पता चलता है कि मायावती ने जातिगत समीकरणों को ध्यान में रखकर सभी सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं। इन 16 नामों के साथ पार्टी अब यूपी में सभी 38 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर चुकी है।
यह भी पढ़ें |
UP Assembly Election: बसपा प्रमुख मायावती ने दूसरी चरण की 51 सीटों पर किया उम्मीदवारों का ऐलान
गाजीपुर का चुनावी रण हुआ दिलचस्प
बसपा की इस चौथी सूची में सबसे ज्यादा चौंकाने वाला नाम गाजीपुर से घोषित हुए उम्मीदवार अफजाल अंसारी का है। अफजाल अंसारी, बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के भाई हैं। यहां से केंद्रीय राज्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोज सिन्हा उम्मीदवार हैं। ऐसे में इस सीट का चुनाव दिलचस्प हो गया है।
हरिशंकर तिवारी के बेटे कुशल को संतकबीरनगर से टिकट
यह भी पढ़ें |
7 अप्रैल को इन जगह से चुनावी रैलियों की शुरुआत करेगी सपा-बसपा..मुलायम के साथ मंच साझा कर सकती हैं मायावती
मायावती ने संतकबीरनगर सीट से हरिशंकर तिवारी के बेटे कुशल तिवारी पर भरोसा जताया है। वहीं, भदोही से रंगनाथ मिश्रा को टिकट दिया है।