बहराइचः तेंदुए के हमले में ग्रामीण घायल, पीएचसी में भर्ती, जानिए पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के निशानगाड़ा रेंज में रविवार की सुबह एक तेंदुए के हमले में आजमगड़पुरवा कारीकोट निवासी बेचू गंभीर रूप से घायल हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 16 June 2024, 4:09 PM IST
google-preferred

बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के निशानगाड़ा रेंज में रविवार की सुबह एक तेंदुए के हमले में आजमगड़पुरवा कारीकोट निवासी बेचू गंभीर रूप से घायल हो गया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार बताया जाता है कि बेचू (54) अपने घर से कुछ दूरी पर खेत में शौच करने गए थे तभी गन्ने के खेत से निकलकर आये तेंदुए ने उनपर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

घटना की सूचना पर पहुँचे वन रक्षक कौशल किशोर ने तत्काल घायल ग्रामीण को एम्बुलेंस की मदद से पीएचसी भर्ती कराया जहां हालत गंभीर होने पर उसे सीएचसी मिहीपुरवा रेफर कर दिया गया।

Published : 
  • 16 June 2024, 4:09 PM IST