बहराइचः तेंदुए के हमले में ग्रामीण घायल, पीएचसी में भर्ती, जानिए पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के निशानगाड़ा रेंज में रविवार की सुबह एक तेंदुए के हमले में आजमगड़पुरवा कारीकोट निवासी बेचू गंभीर रूप से घायल हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

तेंदुए के हमले में ग्रामीण घायल
तेंदुए के हमले में ग्रामीण घायल


बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के निशानगाड़ा रेंज में रविवार की सुबह एक तेंदुए के हमले में आजमगड़पुरवा कारीकोट निवासी बेचू गंभीर रूप से घायल हो गया।

यह भी पढ़ें | बहराइच में नहीं थम रहा भेड़ियों का आतंक, अब बुजुर्ग और बच्चे पर हमला

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार बताया जाता है कि बेचू (54) अपने घर से कुछ दूरी पर खेत में शौच करने गए थे तभी गन्ने के खेत से निकलकर आये तेंदुए ने उनपर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

यह भी पढ़ें | Bahraich: तेंदुए के हमले में घायल मासूम बच्चे की इलाज के दौरान मौत

घटना की सूचना पर पहुँचे वन रक्षक कौशल किशोर ने तत्काल घायल ग्रामीण को एम्बुलेंस की मदद से पीएचसी भर्ती कराया जहां हालत गंभीर होने पर उसे सीएचसी मिहीपुरवा रेफर कर दिया गया।










संबंधित समाचार