बहराइच: RTI कार्यकर्ता की संदिग्ध मौत, बेटी ने लगाया हत्या का आरोप

डीएन संवाददाता

बहराइच में आरटीआई कार्यकर्ता की संदिग्ध हालत में मौत का मामला सामने आया है। RTI कार्यकर्ता गाँव की समस्याओं पर आरटीआई डाल कई बड़े खुलासे कर चुके थे।

मृतक की पत्नी और बेटी
मृतक की पत्नी और बेटी


बहराइच: जनपद के थाना रानीपुर में एक आरटीआई कार्यकर्ता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा पाया गया। जिसके बाद आस-पास के इलाके में ये खबर आग की तरह फैल गयी।

गांव की समस्या लेकर कई अधिकारियों की खोली पोल

रानीपुर थाने के गाँव सरवा के निवासी गुरुशरण अपने गाँव की समस्याओं को लेकर विभाग के अधिकारियों व भ्रष्टाचारियों से लोहा लेने के लिए पूरे इलाके में मशहूर थे। गाँव में सरकारी योजनाओं में अनियमितताओं का सच उजागर करने के लिये RTI कार्यकर्ता के रूप में जन सूचनाओं के माध्यम से लोगो के बीच उन्हें इंसाफ दिलाने की लड़ाई लड़ते थे।

यह भी पढ़ें | Double Murder in UP: बहराइच में डबल मर्डर से सनसनी, भतीजे ने पिता संग कर डाली चाचा-चाची की हत्या

स्थनीय लोगों ने पुलिस को सूचना

स्थनीय लोगो के द्वारा सरवा गाँव के निवासी आरटीआई कार्यकर्ता गुरुशरण(60) का शव आज घर से 2 किलोमीटर दूर एक खेत में आम के पेड़ के नीचे पड़ा मिला। स्थनीय लोगों द्वारा सूचना देने के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिये भेज दिया।

यह भी पढ़ें | संदिग्ध हालत में मिला पत्रकार का शव, साथियों पर हत्या का शक

बेटी-पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप

मृतक गुरुशरण की मृत्यु की सूचना मिलने के बाद जहाँ एक ओर परिवार में कोहराम सा छाया हुवा था वहीं दूसरी ओर मृतक की पत्नी व बेटी पूजा का कहना है की जहाँ मेरे पिता का शव मिला है। उससे यह साफ प्रतीत होता है कि पिता की मौत पेड़ से गिर कर नहीं हुई है उनकी हत्या कर शव को वहां फेंका गया है।










संबंधित समाचार