बहराइच: एक्शन में आईं SP वृंदा शुक्ल, युवतियों से छेड़खानी व दौड़ाकर पिटाई के मामले में नौ गिरफ्तार, कोतवाल लाइन हाजिर

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में दो दिन पहले बाजार गई युवतियों के साथ छेड़खानी करने व दौड़ाकर पिटाई करने के मामले में एसपी वृंदा शुक्ल ने बड़ा एक्शन लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 24 July 2024, 9:13 AM IST
google-preferred

बहराइच: दो दिन पूर्व कोतवाली नानपारा इलाके में बाजार गई युवतियों से छेड़खानी करने व विरोध पर उनकी पिटाई के मामले में एसपी ने सख्त रवैया अपनाया ताे नौ लोगो के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर 36 घंटे के भीतर ही आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। सभी पर गैगेस्टर एक्ट की कार्रवाई करने की तैयारी पुलिस ने की है।

पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ल ने बताया कि रविवार देर शाम कोतवाली नानपारा इलाके की तीन युवतियां ककरहा बोधवा चौराहे पर लगने वाली साप्ताहिक बाजार में घरेलू सामान खरीदने आईं थीं। इस दौरान वहां मौजूद सलमान ने साथियों संग युवतियों पर फब्तियां कसते हुए छेड़खानी शुरू कर दी।

सरेआम घटना को अंजाम देने वाले इन मनबढ़ युवकों को कोई टोकने की साहस नहीं कर पा रहा था। आजिज आकर जब तीनों ने विरोध किया तो मारपीट पर उतारू हो गए। बाजार में तीनों को शोहदों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।

मौके पर मौजूद लोगो ने साहस कर उन्हें बचाने का प्रयास किया तो बोधवा निवासी सलमान ने भाई असलम, हलीम, कलीम उर्फ इब्राहिम, मुबारक, रहीस, निजाम, अबरार व शमसेर के साथ मिलकर सभी को जमकर पीटा।मारपीट की घटना से बाजार में भगदड़ मच गई।

एएसपी ग्रामीण डा. पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि सभी आरोपितों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें ककरी मोड़ से गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया। उन्होंने बताया कि दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देने वालों पर गैंगेस्टर की कार्रवाई भी कराई जाएगी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार कार्यों में लापरवाही को लेकर नानपारा कोतवाल को लाइन हाजिर कर दिया गया है। एसपी वृंदा शुक्ल की इस कार्रवाई से अन्य थानेदारों के माथे पर भी बल पड़ गए हैं। नानपारा इलाके में लगातार हो आपराधिक गतिविधियों में कोतवाल की कार्यप्रणाली लोगो के भी गले नहीं उतर रही थी।

Published : 
  • 24 July 2024, 9:13 AM IST

Advertisement
Advertisement