यूपी के बागपत में डिवाइडर से टकराकर पलटी गाड़ी, चार लोगों ने मौके पर तोड़ा दम

उत्तर प्रदेश में बागपत में एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है। वहीं इस हादसे में कार चालक जख्मी हो गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 November 2020, 12:57 PM IST
google-preferred

बागपत: उत्तर प्रदेश में बागपत के रमाला क्षेत्र में दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर हुए एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि यहां एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई जिसकी वजह से यह दर्दनाक हादसा हो गया है। 

वहीं इस हादसे में कार चालक जख्मी हो गया है। इस हादसे में मरने वाले चारों लोग दिल्ली के रहने वाले बताये जा रहे हैं जिसमें से दो सगे भाई है। मृतकों की पहचान प्रमोद, धर्मेंद्र, कपिल और नरेश कुमार सैनी के रूप में की गई है।

इस घटना के बारे में बात करते हुए पुलिस ने बताया कि कार सवार सभी लोग रविवार देर रात मुजफ्फरनगर के टेरना गांव से शादी समारोह में भाग लेकर वापस दिल्ली लौट रहे थे। इसी दौरान दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर एक स्कूल के पास चालक कार पर नियंत्रण खो बैठा। कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।