बागपत: बेल पर बाहर आये युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, जानिए पूरा मामला

यूपी के बागपत में जेल से करीब एक महीने पहले जमानत पर बाहर आये युवक की अज्ञात शख्स ने गोली मारकर हत्या कर दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 2 May 2024, 11:16 AM IST
google-preferred

बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में मर्डर के मामले में जमानत पर बाहर आए एक शख्स की बुधवार को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस ने इस मामले में अज्ञात हमलावर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और इस घटना के पीछे के लोगों को गिरफ्तार करने के लिए दो टीमें गठित की हैं।  

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को बड़ौत थाना इलाके में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शख्स की पहचान 24 वर्षीय धीरज के रूप में हुई है। धीरज मर्डर के मामले में जेल में बंद था और उसने करीब एक महीने पहले ही कोर्ट से जमानत ली थी। तबसे वो गांव में अपने परिवार के साथ रह रहा था।

सीओ सविर्तन गौतम ने बताया कि बड़ौत इलाके के वाजिदपुर गांव में बुधवार की दोपहर करीब तीन बजे धीरज की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। 

Published : 
  • 2 May 2024, 11:16 AM IST

Advertisement
Advertisement