Delhi Airport: दिल्ली हवाई अड्डे पर बैग से सामान चुराने वाले गिरोह का भंडाफोड़, आठ गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर चोरी के एक संदिग्ध गिरोह का भंडाफोड़ कर ‘ग्राउंड हैंडलिंग’ एजेंसियों के साथ काम करने वाले आठ ‘लोडर’ (सामान चढ़ाने वालों) को गिरफ्तार किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 15 January 2023, 12:38 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर चोरी के एक संदिग्ध गिरोह का भंडाफोड़ कर ‘ग्राउंड हैंडलिंग’ एजेंसियों के साथ काम करने वाले आठ ‘लोडर’ (सामान चढ़ाने वालों) को गिरफ्तार किया है।

अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि आरोपियों की पहचान दीपक पाल (25), गौतम कुमार (34), मोहसीन खान (23), राहुल यादव (24), यशविंदर (28), पप्पी कुमार (26), नीरज कुमार (26) और कमल कुमार (27) के तौर पर हुई है।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से 10 लाख रुपये कीमत के सोने और चांदी के ज़ेवरात, छह ब्रांडेड घड़ियां, एक एप्पल आईफोन और 1.15 लाख रुपये नकदी समेत अन्य सामान बरामद किया गया है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पाल को पुलिस और सतर्कता विभाग की संयुक्त टीम ने बुधवार को तब गिरफ्तार किया, जब वह एक चेक-इन पर पंजीकृत बैग से चोरी करने की कोशिश कर रहा था।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद चोरी के चार मामलों को सुलझा लिया गया है।

Published : 
  • 15 January 2023, 12:38 PM IST

Advertisement
Advertisement