रायबरेली एम्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, जानिये हैरान करने वाला मामला

यूपी के रायबरेली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो ने अस्पताल की व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 12 October 2024, 2:34 PM IST
google-preferred

रायबरेली: यूपी के रायबरेली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोगों के द्वारा एक महिला मरीज को व्हील चेयर पर बिठाकर ले जाया जा रहा है। जबकि व्हीलचेयर का सिर्फ एक पहिया की लगा है। उसी के सहारे मरीज को कुछ लोग पड़कर ले जा रहे हैं।

इस वीडियो ने एम्स प्रशासन की लापरवाही और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की पोल खोलकर रख दी है। लोग इस पर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। 

रायबरेली एम्स के प्रवक्ता का बयान

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक इस मामले में रायबरेली एम्स के प्रवक्ता डॉक्टर सुयश सिंह का कहना है कि यह वीडियो मैंने देखा है। यह व्हीलचेयर सामाजिक संस्थाओं द्वारा डोनेट की जाती हैं। यदि व्हीलचेयर क्षतिग्रस्त अवस्था में है तो उसकी रखरखाव एम्स नहीं करता बल्कि डोनेशन देने वाली संस्था ही इस कार्य को देखते है।

संसाधन पूरे नहीं

उन्होंने यह भी कहा कि क्योंकि एम्स में जरूरत से ज्यादा पेशेंट आ रहे है। इसलिए हमारे पास संसाधनों की कमी है। अभी हमारा एम्स शुरुआती दौर में है। इसलिए संसाधन पूरे नहीं है। इसलिये हम इस समस्या पर कुछ नही कर पा रहे। 

दावे और एम्स की हकीकत

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लगातार एम्स के लिए अरबो रूपये देने की बात बड़े-बड़े मंचों से की जाती है। अभी हाल ही में 100 बेड वाला क्रिटिकल केयर ब्लॉक का वर्चुअल उद्घाटन किया था। साथ में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी समय-समय पर एम्स का निरीक्षण किया करते हैं और यहां की सुविधाओं को लेकर तसल्ली जाहिर भी की। लेकिन इस प्रकार की तस्वीर एम्स की हकीकत बयां करती हैं।

Published : 
  • 12 October 2024, 2:34 PM IST