Baba Siddique Murder Case: बाबा सिद्दीकी की हत्याकांड का एक और राज सामने

DN Bureau

हिरासत में लिए गए लोगों में से एक की पहचान हरीश कुमार बालकराम (23) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, हरीश की महाराष्ट्र के पुणे में स्क्रैप की दुकान है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बाबा सिद्दीकी की हत्याकांड में एक के बाद एक खुलासा
बाबा सिद्दीकी की हत्याकांड में एक के बाद एक खुलासा


मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और तीन बार के विधायक बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में पुलिस एक के बाद एक खुलासा कर रही है। मुंबई क्राइम ब्रांच पुलिस ने बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में उत्तर प्रदेश के बहराइच से दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए एक व्यक्ति का नाम हरीश है, जिसकी स्क्रैप की दुकान पर पुणे में धर्मराज और शिवप्रसाद गौतम काम करते थे। जबकि दूसरा व्यक्ति शूटर धर्मराज का भाई है। 

हरीश ने शूटरों को दिया था नया मोबाइल
जानकारी के अनुसार, पुणे में कबाड़ (Scrap) की दुकान चलाने वाले हरीश ने बाबा सिद्दीकी का मर्डर करने वाले शिवप्रसाद और धर्मराज को कुछ ही दिन पहले नया मोबाइल खरीद कर दिया था। पुलिस का मानना है कि हरीश को घटना के बारे में पहले से ही सबकुछ जानकारी थी। 

यह भी पढ़ें | मुंबई के बहुचर्चित बाबा सिद्दीकी मर्डर मामले में यूपी के बहराइच से एक शूटर गिरफ्तार

मुंबई पुलिस ने बताया कि उन्हें शक है कि हरीश भी साजिश का हिस्सा है और उसने ही शूटर्स को पैसे और अन्य मदद पहुंचाई थी। फिलहाल मामले की जांच जारी है। 

शूटर धर्मराज का भाई है अनुराग कश्यप 
हरीश को भी गिरफ्तार करने की प्रक्रिया चल रही है क्योंकि, इसने ही तीनों शूटरों को कुर्ला में किराये का घर मुहैया कराया था और बाइक भी दिलाई थी। पुलिस ने जिस दूसरे शख्स को हिरासत में लिया है, उसका नाम अनुराग कश्यप है और वो शूटर धर्मराज कश्यप का भाई है।

यह भी पढ़ें | Road Accident In Mumbai: मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर दो वाहनों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, सात घायल

क्या पटियाला जेल में रची गई थी हत्या की साजिश
पंजाब पुलिस को खुफिया इनपुट मिला है कि महाराष्ट्र के एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश पटियाला जेल में रची गई थी। लॉरेंस के गुर्गे ने जेल में ही जालंधर के आरोपी जीशान अख्तर को बाबा सिद्दीकी की हत्या की सुपारी दी थी। जीशान ने सुपारी लेने के बाद विदेश में बैठे लॉरेंस गैंग के एक सदस्य को पूरी प्लानिंग भी समझाई थी। पंजाब पुलिस इसकी आगे की जांच में जुटी है।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/










संबंधित समाचार