Crime in UP: आजमगढ़ में बदमाशों ने पूर्व ग्राम प्रधान को गोलियों से भूना, घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में एक पूर्व प्रधान की बदमाशों ने गोली मारकर हत्‍या कर दी। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें क्या है पूरा मामला।

Updated : 29 November 2020, 11:55 AM IST
google-preferred

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में एक पूर्व ग्राम प्रधान राजेश यादव की बदमाशों ने शनिवार देर रात गोली मारकर हत्‍या कर दी। यह घटना जिले के रानी की सराय थाना क्षेत्र के अल्‍लीपुर गांव की है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है।

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में दो महिलाओं समेत 4 लोगों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ कर रही हैं। वहीं बताया जा रहा है कि पूर्व प्रधान की गांव में सरकारी राशन की दुकान व चुनावी रंजिश को लेकर गांव के ही कुछ लोगों से विवाद चल रहा था। इसी विवाद हो लेकर शायद उनकी हत्या कर दी गई हैं। 

जिस समय उनकी गोली मारकर हत्या की गई उस वक्त वे अपने गांव के ही एक व्यक्ति के घर के बरामदे में बैठे हुए थे। वहीं बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया। 

Published : 
  • 29 November 2020, 11:55 AM IST

Related News

No related posts found.