आजमगढ़: पीएम मोदी कल करेंगे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास, सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

प्रवीण टिबड़ेवाल

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को आजमगढ़ दौरे पर आने वाले हैं। पीएम मोदी के दौरे के मद्देनजर यहां सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये गये हैं। इस दौरे के दौरान पीएम पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास कर यहां की जनता को बड़ा तोहफा देंगे। पूरी खबर..



आजमगढ़: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार से यूपी का दो दिवसीय दौरा शुरू करेंगे। पहले दिन पीएम मोदी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से आजमगढ़ आयेंगे। पीएम को दौरे के मद्देनजर यहां सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये गये हैं। पीएम मोदी शनिवार को यहां के मंदुरी हेलीपैड पर दोपहर 2.20 बजे पहुंचेंगे, जिसके बाद वह पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास कर स्थानीय जनता को बड़ा तोहफा देंगे। 

आजमगढ़ के ग्राम मंदुरी हेलीपैड पहुंचने के बाद मोदी 2.25 बजे कार द्वारा कार्यक्रम स्थल के लिये रवाना होंगे। जिसके बाद मोदी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करेंगे। इस मौके पर पीएम मोदी के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई अन्य नेता और अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। 

पीएम मोदी इस मौके पर यहां एक कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे और शाम 3.40 बजे ग्राम मंदुरी हेलीपैड आजमगढ़ से हेलीकाप्टर से वापस वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगे।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को यूपी का दो दिवसीय दौरा शुरू करेंगे। शनिवार और रविवार को पीएम मोदी वाराणसी, आज़मगढ़ और मिर्जापुर का दौरा करेंगे। इस मौके पर कई परियजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।










संबंधित समाचार