आजमगढ़ में असम से गांजा आने वाले 3 गिरफ्तार, पूर्वांचल के कई जिलों में होता था सप्लाई, 44 किलो गांजा बरामद

पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना द्वारा चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के अभियान के क्रम में सोमवार को प्रभारी निरीक्षक सिधारी मय हमराह को सूचना मिली कि ट्रेन से उतरकर रेलवे स्टेशन मुसेपुर क्रासिंग के पास से कुछ गांजा तस्कर अवैध गांजे के साथ कही जा रहे है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 16 July 2024, 2:24 PM IST
google-preferred

आजमगढ़: पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने अपराधियों को विरुद्ध मुहीम चलाया है। अगर जनपद में कोई भी व्यक्ति किसी भी अपराध में सम्मिलित पाया जाता है तो उसकी जगह सलाखों के पीछे होगी। उनके सख्त तेवर को देखकर जिले की पुलिस भी एक्शन मोड में आ गई हैं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सिधारी थाना क्षेत्र के मूसेपुर क्रॉसिंग के पास कुछ गांजा तस्कर अवैध गांजा के साथ कहीं जा रहे थे इस सूचना पर थाना प्रभारी सिधारी ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।अभियुक्तों के पास 43.7 किलोग्राम अवैध गांजा (जिसकी कीमत लगभग 5 लाख रुपए) बरामद हुआ। पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान करते हुए अग्रिम कार्रवाई की।

Published : 
  • 16 July 2024, 2:24 PM IST