आजमगढ़ सपा सदर प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने मतगणना से पहले किया बड़ा दावा

आजमगढ़ सदर लोकसभा सीट से प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने आज पार्टी कार्यालय पर मतगणना से पहले किया बड़ा दावा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 June 2024, 8:02 PM IST
google-preferred

उत्तर प्रदेश:आजमगढ़ सदर लोकसभा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने आज पार्टी कार्यालय पर प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है और जो वादा समाजवादी और इंडिया गठबंधन ने किया है उसे पूरा करने का काम करेगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आजमगढ़ जिले के समाजवादी पार्टी कार्यालय पर धर्मेंद्र यादव ने आजमगढ़ की जनता का धन्यवाद दिया और कहा कि काउंटिंग के पहले और आखिरी राउंड में आजमगढ़ के लोगों का आशीर्वाद इतना रहेगा की लीड बढ़ती जाएगी।

धर्मेंद्र यादव ने कहा कि आजमगढ़ के लोगों ने जो मतदान किया है वह ऐतिहासिक मतदान है और देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है जिसमें आजमगढ़ का विशेष योगदान है। सभी लोगों ने बढ़-चढ़कर मतदान किया है और इसका परिणाम कल इसी समय आ जाएगा।

Published :