आजमगढ़: लोकसभा चुनाव से पहले बसपा को झटका, सुशील सिंह समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल

डीएन ब्यूरो

आजमगढ़ में लोकसभा चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी को बड़ा झटका लगा है। बसपा नेता सुशील कुमार सिंह समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



आजमगढ़: लोकसभा चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी को बड़ा झटका लगा है। बसपा नेता व विधानसभा चुनाव लड़ चुके सुशील कुमार सिंह शनिवार को अपने समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गये। सुशील सिंह ने यहां आयोजित एक कार्यक्रम में भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। 

इस मैके पर भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष गोरखपुर सहजानंद राय, भाजपा एमएलसी विजय बहादुर पाठक समेत कई अन्य नेता और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस असवर पर भाजपा के पक्ष जमकर नारेबाजी हुई और नेताओं ने भाजपा की जीत का दावा ठोका।  

यह भी पढ़ें | VIDEO: आजमगढ़ में बढ़ा सियासी तापमान, लोकसभा चुनाव के ताजा माहौल पर देखिये ये वीडियो

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार भजपा में शामिल होने के बाद मीडिया से बात करते हुए सुशील सिंह कहा कि भारतीय जनता पार्टी की नीतियों साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो विकास की गंगा बहाई है उससे प्रभावित होकर उन्होंने इस पार्टी को ज्वॉइन किया है और लोकसभा चुनाव में वह पूरी ताकत के साथ भारतीय जनता पार्टी के साथ खड़े रहेंगे। 

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष गोरखपुर सहजानंद राय ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने आजमगढ़ की पहचान को मिटाने का काम किया था। यह आजमगढ़ की धरती ऋषि मुनियों की धरती है जिसको फिर से भारतीय जनता पार्टी ने पहचान दी है और आजमगढ़ की दोनों सीटों को जीतकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झोली में डालने का काम करेंगे।

यह भी पढ़ें | आजमगढ़ः BJP ने ग्राउंड जीरो पर उतारे वरिष्ठ नेता, लोकसभा चुनाव को लेकर देखिये क्या बोले CM मोहन यादव










संबंधित समाचार