आजमगढ़: धारदार हथियार से गला रेतकर अधेड़ की हत्या, मामला दर्ज

यूपी के आज़मगढ़ में गुरुवार रात को एक अधेड़ की गला रेत कर हत्या का मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 31 May 2024, 12:17 PM IST
google-preferred

आज़मगढ़: जनपद के बरदह थाना क्षेत्र के उदियाँवा गांव में बदमाशों ने एक अधेड़ की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी। नाती के शोर मचाने पर हमलावर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई है। घर के बाहर सोए 55 वर्षीय अधेड़ उदय राज राजभर पुत्र स्व समई की 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार घटना बरदह थाना क्षेत्र के उदियाँवा गांव की है। मृतक 55 वर्षीय अधेड़ उदय राज राजभर पुत्र स्व समई घर के बाहर अपने नाती के साथ सोए थे।

मृतक शख्स

जानकारी के अनुसार मृतक शख्स का अपनी पुत्री और दामाद से किसी मामले में विवाद चल रहा था। 

परिजनों का कहना था कि उदय राज की पांच पुत्रियां व दो पुत्र हैं। दोनों पुत्र साहिल संदेश  छोटे नाबालिग हैं। एक पुत्री सीमा की शादी पवई थाना क्षेत्र के कोहड़ा में महेंद्र राजभर के साथ 2 वर्ष पूर्व हुई थी। लेकिन किसी कारण से विवाद हो गया था। मार्टिनगंज स्थित चितारा महमूदपुर स्थित मंदिर पर पंचायत भी कुछ दिन पहले हुई थी। बरदह थाने पर पीड़िता ने तहरीर दी थी लेकिन पुलिस ने इसको पवई थाने का बात कर रफा-दफा कर दिया था। 

पीड़िता का आरोप था कि उसका पति ही उसकी फोटो इंस्टाग्राम फेसबुक पर वायरल कर रहा है। इन्ही सब विवाद के बीच हत्या हो गई। हालांकि यह अभी जांच का विषय है कि हत्या किस कारण से हुई और कौन हमलावर थे। क्योंकि घटना से करीब 500 मीटर दूर जौनपुर बॉर्डर के अंदर भदौरा गांव में ट्यूबवेल के बगल में चाकू और बांका बरामद हुए हैं। उदयराज की पांच पुत्रियां रीमा, सीमा, अनीता, अरुणा, अंतिमा हैं। 

पुलिस ने मृतक के भाई छबिराज राजभर की तहरीर पर दामाद सहित दो के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है।

Published : 
  • 31 May 2024, 12:17 PM IST