डाइनामाइट न्यूज़ ने पर्यावरण दिवस पर आयोजित की संगोष्ठी, किया गया पौधारोपड़

डीएन संवाददाता

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर सोमवार को आजमगढ़ जनपद मुख्यालय पर डाइनामाइट न्यूज़ और जिले की महत्वपूर्ण स्वयसेवी संस्था प्रियंका शिक्षण संस्थान ने मिलकर एक संगोष्ठी का आय़ोजन किया। इसके मुख्य अतिथि जिले के प्रभागीय वनाधिकारी रहे।

पर्यावरण दिवस पर गोष्ठी का आयोजन
पर्यावरण दिवस पर गोष्ठी का आयोजन


आजमगढ़: विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर सोमवार को जनपद मुख्यालय पर एक विशाल संगोष्ठी का आयोजन हुआ। इसका आय़ोजन सामाजिक सरोकारों के क्रम में डाइनामाइट न्यूज़, जिले की महत्वपूर्ण स्वयसेवी संस्था प्रियंका शिक्षण संस्थान, राष्ट्रीय पर्यावरण संगठन और फिडिंग इंडिया आर्गेनाइजेशन ने मिलकर किया।

इसके मुख्य अतिथि जिले के प्रभागीय वनाधिकारी एस. एन. मिश्र रहे।

संगोष्ठी को संबोधित करते हुए डीएफओ मिश्र ने कहा कि पर्यावरण को अच्छा बनाने और बेहतर कल के लिए पालीथिन का प्रयोग बिल्कुल न करें। इस दौरान पौधारोपण भी किया गया।

यह भी पढ़ें | Azamgarh: सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव पर अभद्र टिप्पणी करने पर भड़के सपा नेता, की गिरफ्तारी की मांग

पर्यावरण दिवस पर हुआ पौधारोपण

डीएफओ ने कहा कि घर से निकलने वाले गीले कचड़ों को गमले में डाले और सूखे कचड़े को कूड़ेदान में डालें।

दिया गया स्लोगन

संगोष्ठी को संबोधित करते हुए डाइनामाइट न्यूज़ के जिला प्रभारी प्रवीण टिबड़ेवाल ने कहा कि पर्यावरण से सभी को प्रेम करना चाहिए और समय-समय पर पौधा जरूर लगाना चाहिए। सुमित शर्मा ने कहा कि पर्यावरण सुरक्षा और संवर्धन में सभी युवाओं और अन्य व्यक्तियों को हमेशा तत्पर रहना चाहिए।

यह भी पढ़ें | विश्व पर्यावरण दिवस और अपने जन्मदिन के मौके पर सीएम योगी ने किया पौधारोपण

पालीथिन बंद करने के लिए प्रदीप मौर्य ने स्लोगन दिया कि ‘प्रदूषण पर करो प्रहार, झोला लेकर निकलो बाजार’।










संबंधित समाचार