Azamgarh: अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, हिस्ट्रीशीटर समेत पांच गिरफ्तार

आजमगढ़ जनपद में सिधारी थाना पुलिस और स्वाट टीम प्रथम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 December 2024, 9:42 PM IST
google-preferred

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद में सिधारी थाना पुलिस और स्वाट टीम प्रथम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। छापेमारी में भारी मात्रा में अवैध हथियार, कारतूस, और असलहा बनाने के औजार बरामद हुए हैं। इस कार्रवाई में पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर समेत पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

ये सामान किया गया बरामद 

पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में से कुछ के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से चोरी की लाइसेंसी बंदूक, पांच तमंचे, 68 जिंदा कारतूस, 69 खोखा कारतूस, एक मैगजीन, एक अर्ध-निर्मित तमंचा, दो मोटरसाइकिल, और अवैध असलहा बनाने के 73 औजार बरामद किए गए हैं।

संयुक्त कार्रवाई में मिली सफलता

पुलिस और स्वाट टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार देर रात करीब 2:30 बजे भदुली के मौनी बाबा कुटिया के पास एक सुनसान बसवारी में छापा मारा। इस दौरान हिस्ट्रीशीटर रविकांत उर्फ बड़क (सर्फुद्दीनपुर, थाना सिधारी) सहित पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। रविकांत पर नौ आपराधिक मामले दर्ज हैं।

गिरफ्तार अन्य आरोपियों में संजय विश्वकर्मा, रामविलास चौहान, पंकज निषाद, और मुंशी राम शामिल हैं। वांछित अभियुक्त रामधारी राजभर पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

तीन साल से चल रहा था अवैध कारोबार

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे पिछले दो-तीन साल से सुनसान जगहों पर कबाड़ी की दुकानों से लोहे का पाइप और अन्य सामान खरीदकर अवैध असलहा तैयार कर रहे थे। इन असलहों और कारतूस को आजमगढ़, गाजीपुर और आसपास के जिलों में ऊंचे दामों पर बेचा जाता था।

आरोपियों ने यह भी खुलासा किया कि वे रामधारी राजभर और मुंशी राम से असलहा बनाने के लिए जरूरी सामान खरीदते थे। रामधारी फिलहाल गाजीपुर जेल में बंद है।

पुलिस की सख्त कार्रवाई की चेतावनी

पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया गया है और वांछित अभियुक्तों की तलाश जारी है। उन्होंने यह भी बताया कि अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त में शामिल लाइसेंसधारी शस्त्र धारकों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

यह कार्रवाई अपराधियों के हौसले पस्त करने और जिले में कानून व्यवस्था मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।