

आजमगढ़ के सिविल लाइन क्षेत्र में एक मोबिल गोदाम में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। इस घटना के बाद वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई है।
आजमगढ़: सिविल लाइन क्षेत्र में एक मोबिल गोदाम में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। इस घटना के बाद वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने जैसे ही आग बुझाने का काम शुरू किया उसके थोड़े देर बाद ही दमकल गाड़ी का पानी खत्म हो गया। जिससे लोगों में भारी रोष है।
घटना के बाद आसपास की दुकानों व रिहायशी घरों को खाली कराया गया। लोगों में भारी दहशत देखी जा रही है।
जानकारी के मुताबिक यह आग सिविल लाइन क्षेत्र के खाली पड़े एक प्लॉट में लगी, इस प्लॉट में आलोक जायसवाल नामक व्यक्ति ने मोबिल के खाली ड्रम रखे हुए थे, जिनमें अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
No related posts found.