सावन स्पेशल: आजमगढ़ के भंवरनाथ मंदिर में मनोकामना पूर्ण करने के लिये भोले के भक्तों की भीड़

आजमगढ़ नगर के भंवरनाथ मंदिर समेत सभी शिवालयों में सोमवार के दूसरे दिन शिव भक्तों की भारी भीड़ लगी हुई है। लोग भगवान भोले से मन वांछित फल पाने के लिये जलाभिषेक को सुबह से लंबी लाइनों में लगे हुए है। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 August 2018, 11:44 AM IST
google-preferred

आजमगढ़: आजमगढ़ नगर के भंवरनाथ मंदिर पर सावन के दूसरे  सोमवार को काफी संख्या में भोलेनाथ के भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई है। लोग सुबह से ही भगवान शिव के जलाभिषेक के लिये मंदिर में लंबी कतार में लगे हुए है। मन वांछित फल पाने के लिये भोलेनाथ से अरदास लगाई जा रही है।

 

नगर के पटखौली स्थित ओमकारेश्वर महादेव मंदिर समेत नगर के सभी शिवालयों में लोग भोर से ही भगवान शिव को जल चढ़ाने के लिये आने लगे थे। चारों तरफ भोले नाथ के जयकारों के साथ पूरा क्षेत्र शिव मय हो गया। भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई है।

 

इस अवसर पर भवरनाथ मंदिर पर भव्य जागरण का आयोजन किया गया। भजन गायकों ने एक के बाद एक भजन को सुनाकर शिवभक्तों को नाचने पर मजबूर कर दिया। नगर के हरर्रा की चूंगी स्थित शिवमंदिर पर भी लोगों ने जल चढ़ाकर लोगों ने पूजा-अर्ना कर रहे हैं।