आजमगढ़: ट्रक की चपेट में आने से वृद्ध युवक की मौके पर दर्दनाक मौत.. विरोध में दो घंटा रोड जाम

आजमगढ़ में तेज रफ्तार एक ट्रक की चपेच में आ जाने से 65 वर्षीय वृद्ध की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जिसके विरोध में लगभग दो घंटे तक रोड जाम रहा। डाइनामाइट न्यूज की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 January 2019, 4:16 PM IST
google-preferred

आजमगढ़: जहानागंज थाना क्षेत्र में टेल्हुऑ गांव निवासी शंकर (65) पुत्र घुरहु की ट्रक की चपेट मे आने से मृत्यु हो गयी। मृतक शंकर रैयाकोट रासेपुर मेन रोड से खेत की तरफ जानवर भगाने के लिये पैदल जा रहे थे। वहां से 30 मीटर पर ही रोड से खेत की तरफ मुड़ने वाले ही थे कि ट्रक की चपेट में आ गए।

यह भी पढ़ें: आजमगढ़: स्कूल जा रही छात्रा की ट्रैक्टर के नीचे दबकर मौत.. हंगामा 

मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी

यह भी पढ़ें: बाराबंकी में दर्दनाक सड़क हादसा: स्कार्पियो डिवाइडर से टकराई, आजमगढ़ के 4 लोगों की मौत

मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया, सीओ सदर अकमल खां और एसडीएम सदर औऱ एसओ जहानागंज मनोज सिंह मौके पर पहुंचकर परिजनों को किसान बीमा योजना का आश्वाशन दिया। बाद में टेल्हुआ के प्रधान पति व जहानागंज के प्रधान संघ अध्यक्ष देवनाथ यादव ने ग्रामीणो को समझा बुझाकर काफी मशक्कत के बाद में रोड को खाली करवाया। इस बीच बड़हलगंज बाजार मे भी बाईपास के कारण 2 घंटा तक जाम लगा रहा।