बाराबंकी में दर्दनाक सड़क हादसा: स्कार्पियो डिवाइडर से टकराई, आजमगढ़ के 4 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस दुर्घटना में आजमगढ़ जिले के चार लोगों की मौत हो गई। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें कैसे हुआ यह हादसा...
बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस दुर्घटना में आजमगढ़ जिले के चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
यह भी पढ़ें |
Road Accident in UP: देवरिया में बिजली के खंभे से टकराई अनियंत्रित स्कार्पियो, चालक घायल
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बाराबंकी में लखनऊ-फैजाबाद हाईवे पर रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र के दरियाबाद ओवर ब्रिज के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकरा गई। डिवाइडर से टकराने के बीद स्कॉर्पियो पलट गई औरयह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ।
यह भी पढ़ें |
Road Accident in UP: आजमगढ़ में भीषण सड़क हादसा, एक मासूम समेत पांच लोगों की मौत
इस दर्दनाक हादसे में स्कॉर्पियों में सवार आजमगढ़ के जहानागंज थाना क्षेत्र के पहर पीर गांव निवासी कमला यादव, केदार यादव, फिरतू यादव और भोजू उर्फ चंद्रशेखर निवासी अब्दुल चकबन खरा थाना जहानाबाद आजमगढ़ की मौत हो गई। वहीं चालक भोजू का साथी अमरनाथ गंभीर रूप से घायल हो गया। कहा जा रहा है कि स्कॉर्पियो के चालक को नींद की झपकी आ गई थी जिसकी वजह से यह घटना हुई।