आजमगढ़ में दबंगों की हैरान करने वाली करतूत, विधवा पहुंची SP ऑफिस, जानिये पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद में दबंगों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 March 2024, 12:19 PM IST
google-preferred

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद में दबंगों के हौसले बुलंद होते जा रहे है। एक विधवा महिला ने दबंगों पर उसे जान से मारने की धमकी देने और उसके जमीन पर अवैध कब्जा करने के प्रयासों का आरोप लगाया है।

महिला ने गुरुवार को दबंगों की हरकतों से परेशान होकर पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। महिला का आरोप है कि उसके दबंग पड़ोसी उसकी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। इतना ही नहीं वे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: जमीन की पैमाइश को लेकर बड़ा बवाल, जानिए दबंगों की करतूत 

मामला आजमगढ़ जिले के जहानगंज थाना क्षेत्र के सुम्भी गांव का है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार नूरजहां पत्नी स्वर्गीय मोहम्मद रईस का आरोप लगाया है कि गांव के ही कुछ लोगों ने उनकी बेची जमीन के पैसे भी नहीं दिए हैं। दबंगों ने उनकी एक बिस्वा जमीन को भी कब्जे में ले रखा है। इतना ही नहीं दबंग उनकी बुलेट मोटरसाइकिल भी उसके घर से उठाकर ले गए। जमीन का पैसा और बुलेट मोटरसाइकिल मांगने पर दबंग जान से मारने की धमकी देते हैं। धमकी से पीड़िता सहमी हुई हैं।

यह भी पढ़ें: दंबगों ने किसान को जमकर पीटा, पुरंदरपुर थाने से नहीं मिला न्याय, पीड़ित ने अब यहां लगाई गुहार

पीड़ित महिला ने बताया कि इस बाबत वह एसपी से मिली और प्रार्थना पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने जल्द ही कार्रवाई का आश्वासन दिया है।