आजमगढ़ : भोजपुरी स्टार निरहुआ और आम्रपाली दुबे ने चुनावी प्रचार के बीच लगाया फिल्मी तड़का, देखिये ये खास वीडियो

आजमगढ़ जनपद में बन रही फिल्म ’नई सुबह’ की शूटिंग के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने डाइनामाइट न्यूज़ के साथ खास बातचीत की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 12 April 2024, 8:01 PM IST
google-preferred

आजमगढ़: भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दुबे सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के प्रचार और फिल्म ’नई सुबह’ की शूटिंग के लिए पहुंची आजमगढ़, देखिये आजमगढ़ समेत उत्तर प्रदेश में फिल्मों की शूंटिग को लेकर डाइनामाइट न्यूज़ के साथ बातचीत में क्या बोलीं आम्रपाली

आजमगढ़ भाजपा सांसद और भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ शुक्रवार को चुनावी प्रचार के बीच जनपद में बन रही फिल्म ’नई सुबह’ की शूटिंग के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। इस मौके पर अभिनेत्री आम्रपाली दुबे और अभिनेता विकास मिश्रा भी उनके साथ रहे। 

इस मौके पर दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने डाइनामाइट न्यूज़ के साथ खास बातचीत की और आजमगढ़ में चुनावी राजनीतित समेत फिल्म ’नई सुबह’ के बारे में कई बातें साझा की। 

निरहुआ ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भीम राजभर के आ जाने की वजह से दलित वोट भी भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में आएगा, जिसमे ओमप्रकाश राजभर सहित राजभर समाज भी है और बाकी लोग तो साथ में हैं ही। 

उन्होंने कहा कि महाभारत में दुर्योधन के साथ भले ही द्रोणाचार्य रहे हो लेकिन जीतेंगे अर्जुन ही। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने हमको सिर्फ आजमगढ़ में अपने कला को विशेष फोकस करने को कहा है। क्योंकि वह मुझसे रॉकेट तो बनवाएंगे नहीं। मुझे सिर्फ अपने हुनर को जनता में दिखाना है। जिससे यहां के लोगों को भी छोटे-मोटे रोजगार भी मिलते रहते हैं।

उन्होंने कहा कि आज हमने आजमगढ़ में रहकर यह 22वीं फिल्म शूटिंग की है। य़ह अपने आप में एक रिकॉर्ड है, जिसे हमारे साथ-साथ लोगों को भी काफी फायदा हुआ है।

आम्रपाली दुबे ने भी भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट मांगते हुए कहा कि आजमगढ़ के जो भी छोटे-मोटे कलाकार हैं। वह हमको उम्मीद से ज्यादा परफॉर्मेंस सेट पर आने के बाद डिलीवरी करते दिखते हैं यहां की जनता मेरे लिए बहुत ही अच्छी है।

Published : 
  • 12 April 2024, 8:01 PM IST

Related News

No related posts found.