अयोध्या: मामूली विवाद को लेकर काटी महिला की नाक, पीट-पीटकर किया लहूलुहान

यूपी के अयोध्या में मामूली बात को लेकर आरोपी महिलाओं ने महिला के साथ मारपीट कर उसकी नाक काट दी। आरोपियों ने महिला के साथ बुरी तरह मारपीट कर उसे घायल भी कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 August 2024, 8:43 PM IST
google-preferred

अयोध्या: जनपद के कुमारगंज थाना क्षेत्र के धमथुवा मुगलन गांव में मामूली बात को लेकर महिलाओं के बीच जमकर मारपीट हो गई। महिलाओं के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर आठ लोगों के खिलाफ गंभीर आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पीड़ित महिला रेनू ने आरोप लगाया है कि पड़ोस में ही रहने वाली उर्मिला के यहां से पहले नाली विवाद था, जो निपट गया था। हाल ही में अभी उनके बेटे को सर्प ने डस लिया था, तब से वह यही कह रही थी कि तुमने झाड़ फूंक करवाई है। जब मैंने इसका विरोध किया तो इसी बात को लेकर विवाद हो गया था। उर्मिला के घर की महिलाएं एकजुट होकर मुझे लात-घूसों से जमीन पर गिरा कर मारा पीट तथा चाकू से नाक भी काटी है।

मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो में भी साफ-तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरीके से कई महिलाएं एक महिला के बाल पकड़कर जमीन पर गिराकर उसे बुरी तरह से मार रही हैं। प्रभारी निरीक्षक रतन सिंह ने बताया कि पीड़िता रेनू कि तहरीर पर पड़ोसी महिला उर्मिला, अजू, मजू, नीता, शिवानी, संगीता, प्रिस, राहुल के विरुद्ध संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है

No related posts found.