Ayodhya Ram Temple: प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण ठुकराने वाले दलों पर अनुराग ठाकुर ने कसा तंज, जानिए क्या बोले

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह से दूरी बनाने वाली कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के अन्य घटक दलों पर निशाना साधा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 17 January 2024, 1:04 PM IST
google-preferred

New Delhi: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह से दूरी बनाने वाली कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के अन्य घटक दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि लोग इस फैसले के कारण उनका फिर से बहिष्कार कर सकते हैं।

ठाकुर ने अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) के ‘स्वच्छता सेवा’ कार्यक्रम के तहत भाजपा की दिल्ली इकाई के प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा के साथ यहां वाल्मीकि मंदिर परिसर की साफ-सफाई की।

भाजपा के वरिष्ठ नेता ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘उन्होंने नए संसद भवन और प्रधानमंत्री के संबोधन का बहिष्कार किया और लोगों ने उनका बहिष्कार कर दिया। अब, उन्हें लगता है कि वे प्राण प्रतिष्ठा समारोह का बहिष्कार कर सकते हैं लेकिन हो सकता है कि लोग उनका फिर से बहिष्कार कर दें।’’

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और उसके गठबंधन सहयोगियों ने भगवान राम के अस्तित्व को नकारने और हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई मौका नहीं छोड़ा।

मंत्री ने कहा कि विपक्ष के नेता बयान दे रहे हैं और प्राण प्रतिष्ठा समारोह से दूरी बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उन्हें भगवान राम के सामने अंततः आत्मसमर्पण करना होगा।

उन्होंने कहा कि कई कांग्रेस नेता पूर्व पार्टी प्रमुख राहुल गांधी की बात नहीं मान रहे और अयोध्या में ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह में शामिल हो रहे हैं।

Published : 
  • 17 January 2024, 1:04 PM IST

Related News

No related posts found.