Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के साथ समूचा देश आस्था और भक्ति के भाव से हुआ सराबोर

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा रामलला के नूतन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा का अनुष्ठान से देश आस्था एवं भक्ति के सागर में डूबकर ‘राममय’ हो गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ


अयोध्या: अयोध्या में सोमवार को भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की गरिमामयी उपस्थिति में ‘श्री राम लला’ के नूतन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा का अनुष्ठान संपन्न होने जा रहा है और संपूर्ण देश आस्था एवं भक्ति के सागर में डूबकर ‘राममय’ हो गया है।

‘श्री राम लला’ के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर योगी मंदिर परिसर में सुबह ही पहुंच गए और मेहमानों का स्वागत किया। बतौर मेजबान योगी ने राजनीति, कला, खेल, साहित्य, फिल्म जगत, उद्योग एवं विभिन्न क्षेत्रों के विशिष्ट अतिथियों का सम्मान के साथ सत्कार किया।

यह भी पढ़ें: अमेरिका में भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की धूम

सुबह मंदिर परिसर में पहुंच कर मेहमानों से मिलने के साथ ही मुख्यमंत्री ने मंदिर के निर्माण कार्य से संबद्ध अभियंताओं, श्रमिकों और उनके परिजनों से भी भेंट की तथा उनका स्वागत किया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी के मंदिर परिसर में पहुंचने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने उन्हें रामनामी पटका पहनाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया।

यह भी पढ़ें | UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात

इससे पहले सुबह आठ बजे से ही मेहमानों का मंदिर परिसर में आगमन शुरू हो गया था। सभी मेहमानों को जन्मभूमि पथ होते हुए मंदिर परिसर में प्रवेश दिलाया गया, उन्हें रामनामी पटका पहनाया गया और निर्धारित स्थान पर बैठाया गया। इस बीच सोनू निगम, अनुराधा पौडवाल और शंकर महादेवन ने अपनी प्रस्तुति भी दी।

इसके पहले योगी ने इस पुण्य अवसर का साक्षी बनने आ रहे सभी अतिथियों, प्रधानमंत्री मोदी और आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) प्रमुख मोहन भागवत के स्वागत में अपना संदेश पोस्‍ट किया।

यह भी पढ़ें: अलौकिक अनुष्ठान के साथ रामलला के नवीन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा, राम रंग में डूबी अयोध्या

सोमवार की सुबह सोशल मीडिया मंच ‘एक्‍स’ पर अपने संदेश में योगी ने कहा, ‘‘श्री राम लला के नवीन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा के पुण्य अवसर के साक्षी बनने आ रहे सभी अतिथि महानुभावों का सप्तपुरियों में श्रेष्ठ, मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की प्राकट्य भूमि श्री अयोध्या धाम में हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है। जय सियाराम।’’

अपने सिलसिलेवार पोस्ट में योगी ने कहा, ‘‘अद्भुत, अविस्मरणीय, अलौकिक क्षण! आज आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की गरिमामयी उपस्थिति में आराध्य प्रभु श्री राम की पावन जन्मस्थली श्री अयोध्या धाम में प्रभु श्री राम लला के नूतन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा का अनुष्ठान संपन्न होने जा रहा है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आज असंख्य राम भक्तों की प्रतीक्षा पूर्ण होने जा रही है। संपूर्ण देश आस्था और भक्ति के सागर में डूबकर ‘राममय’ हो गया है। जय श्री राम!’’

यह भी पढ़ें | EV in Ayodhya: अयोध्या में दौड़ेंगे इलेक्ट्रिक वाहन, सीएम योगी ने दी बड़ी सौगात

उन्‍होंने प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए कहा, ‘‘जय सियाराम! प्रभु श्री राम और माता सीता के चरण रज से पावन हुई धरा श्री अयोध्या धाम में ‘नए भारत’ में सांस्कृतिक पुनर्जागरण के शिल्पी, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी जी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन!’’

उन्‍होंने एक अन्य पोस्ट में राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत का स्वागत करते हुए कहा, ‘‘प्रभु श्री राम की प्राण-प्रिय नगरी श्री अयोध्या धाम में श्री राम लला के नवीन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आरएसएस के माननीय सरसंघचालक आदरणीय मोहन भागवत का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन!’’

योगी ने कहा, ‘‘श्री अयोध्या धाम स्थित प्रभु श्री राम जन्मभूमि मंदिर में श्री रामलला के नवीन विग्रह के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में देश-दुनिया से पधार रहे पूज्य संतों व धर्माचार्यों का हार्दिक स्वागत-अभिनंदन! श्री अयोध्या धाम में आपकी गरिमामयी उपस्थिति ‘रामराज्य’ के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को और अधिक मजबूती प्रदान करेगी।’’










संबंधित समाचार