Ram Mandir Pran Pratishtha: अलौकिक अनुष्ठान के साथ रामलला के नवीन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा, राम रंग में डूबी अयोध्या
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह में सोमवार को श्री रामलला के नवीन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न हुई और देश -विदेश में लाखों रामभक्त इसके साक्षी बने । पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
अयोध्या: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह में सोमवार को श्री रामलला के नवीन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न हुई और देश-विदेश में लाखों रामभक्त इसके साक्षी बने। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इससे संबंधित अनुष्ठान में प्रमुख रूप से भाग लिया।
प्राण प्रतिष्ठा के दौरान सेना के हेलीकॉप्टरों ने नवनिर्मित रामजन्मभूमि मंदिर पर पुष्प वर्षा की।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस अवसर पर ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अयोध्या धाम में श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का अलौकिक क्षण हर किसी को भाव-विभोर करने वाला है। इस दिव्य कार्यक्रम का हिस्सा बनना मेरा परम सौभाग्य है।
यह भी पढ़ें |
Ayodhya Ram Temple: '22 जनवरी 2024 का सूरज देश के लिए अद्भुत आभा लेकर आया'
जय सियाराम !’’
सुनहरी रंग का कुर्ता, क्रीम रंग की धोती और उत्तरीय पहने प्रधानमंत्री मोदी नवनिर्मित राम मंदिर के मुख्य द्वार से अंदर तक पैदल चलकर कार्यक्रम स्थल पहुंचे और गर्भगृह में प्रवेश किया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार प्रधानमंत्री इस दौरान अपने हाथ में लाल रंग के कपड़े में लिपटा हुआ चांदी का एक छत्र भी लेकर आए थे।
500 सालों का लंबा इंतजार खत्म हुआ... रामलला अपने भव्य मंदिर में विराज चुके हैं... देखिये ये मनमोहक वीडियो#AyodhyaRamMandir #RamMandirPranPrathistha pic.twitter.com/8M0jNtR8y0
यह भी पढ़ें | Ayodhya Ram Mandir LIVE: पीएम मोदी पहुंचे अयोध्या धाम, राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की भव्य तैयारियां
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) January 22, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत की उपस्थिति में ‘प्राण प्रतिष्ठा’ से संबंधित अनुष्ठान किए।
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि मध्याह्न में साढ़े बारह बजे (12-29) बजे रामलला के नवीन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की गयी।
मोदी समारोह के बाद एक सभा को भी संबोधित करेंगे। उनका कुबेर टीला भी जाने का कार्यक्रम है। वह राम मंदिर के निर्माण कार्य से जुड़े श्रमिकों से भी बातचीत करेंगे।
Ayodhya: रामलला की हुई प्राण-प्रतिष्ठा... आम श्रद्धालु कल से कर सकेंगे प्रभु श्रीराम के दर्शन...#AyodhaRamMandir #RamLallaVirajman pic.twitter.com/zmYKoAz9V7
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) January 22, 2024
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अमित शाह समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने ‘‘प्राण प्रतिष्ठा’’ समारोह का सीधा प्रसारण देखा।
विपक्ष के शीर्ष नेता इस समारोह में शामिल नहीं हुए।