केदारनाथ मंदिर के स्वर्णमंडन में घोटाले के आरोपों की अखाड़ा परिषद, भाजपा ने निंदा की
केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह के स्वर्णमंडन में करीब सवा अरब रुपये के घोटाले के आरोपों पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने बुधवार को श्रद्धा के विषय पर राजनीति कर रही पार्टियों की निंदा की जबकि सत्ताधारी भाजपा ने कहा कि केदारनाथ की छवि को हानि पहुंचाने वाली कांग्रेस को बाबा केदार 2024 में भी अवश्य दंडित करेंगे । साधु-संतों की सर्वोच्च संस्था अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्रपुरी ने यहां जारी एक बयान में कहा कि महाराष्ट्र के एक श्रद्धालु द्वारा केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह का स्वर्णमंडन कराए जाने पर संदेह नहीं किया जाना चाहिए ।