अयोध्या मामले पर सुनवाई के लिए नई तारीख मिलने से टूटा लोगों के सब्र का बांध.. SC के बाहर जमकर हंगामा

सुप्रीम कोर्ट में आज भी राम मंदिर पर नियमित सुनवाई की तारीख तय नहीं हो सकी। अब 29 जनवरी को नई संवैधानिक पीठ तय करेगी जिससे नाराज लोगों ने सुप्रीम कोर्ट के बाहर जमकर हंगामा किया और कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..

Updated : 10 January 2019, 11:44 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट में पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने अयोध्या में राम जन्म भूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले की आज सुनवाई की गई, जिसमें राम मंदिर पर नियमित सुनवाई की तारीख तय नहीं हो सकी। अब 29 जनवरी को नई संवैधानिक पीठ तय करेगी।

यह भी पढ़ें: अयोध्‍या मामले पर फिर मिली नई तारीख, अगली सुनवाई 29 जनवरी को, SC में नई पीठ का होगा गठन 

सुप्रीम कोर्ट के बाहर खड़े लोगों ने राम मंदिर की सुनवाई टलने की खबर आते ही सुप्रीम कोर्ट के बाहर कुछ लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने कुछ लोगों ने हिरासत में लिया है।

जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय विचार मंच के बैनर चले करीब 100 लोगों ने प्रदर्शन किया। कई लोगों ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के लिए हिंदू आस्था का कोई मतलब नहीं है, हिंदू लगातार संविधान का पालन करते रहे लेकिन आज फिर एक बार नई तारीख दे दी गई।

Published : 
  • 10 January 2019, 11:44 AM IST

Related News

No related posts found.