Ayodhya: पुनर्विकसित अयोध्या धाम जंक्शन में फूड प्लाजा, पूजा सामग्री की दुकानों समेत कई आधुनिक सुविधाएं

डीएन ब्यूरो

नये सिरे से तैयार अयोध्या रेलवे स्टेशन में लिफ्ट, एस्केलेटर, ‘फूड प्लाजा’, बच्चों की देखभाल के लिए कमरे और पूजा सामग्री की जरूरतों के लिए दुकानों समेत कई आधुनिक सुविधाएं हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अयोध्या धाम जंक्शन में फूड प्लाजा, पूजा सामग्री की दुकानों समेत कई आधुनिक सुविधाएं
अयोध्या धाम जंक्शन में फूड प्लाजा, पूजा सामग्री की दुकानों समेत कई आधुनिक सुविधाएं


अयोध्या:  नये सिरे से तैयार अयोध्या रेलवे स्टेशन में लिफ्ट, एस्केलेटर, ‘फूड प्लाजा’, बच्चों की देखभाल के लिए कमरे और पूजा सामग्री की जरूरतों के लिए दुकानों समेत कई आधुनिक सुविधाएं हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अब इस स्टेशन का नाम बदलकर अयोध्या धाम जंक्शन रखा गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगले महीने अयोध्या में रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह से पहले 30 दिसंबर को पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे।

उत्तर रेलवे ने कहा कि राम मंदिर से पैदल दूरी पर स्थित स्टेशन पर तीन मंजिला इमारत और नयी सुविधाओं के निर्माण पर 241 करोड़ रुपये की लागत आई। रेलवे ने कहा नये स्टेशन भवन में यात्रियों की आवाजाही के लिए ज्यादा जगह होगी।

रेलवे ने कहा कि कि यात्रियों के आगमन और प्रस्थान के लिए अलग-अलग प्रावधान किए गए हैं और यात्रियों की सुविधा के लिए लिफ्ट, एस्केलेटर, ‘फूड प्लाजा’, पूजा सामग्री की जरूरतों के लिए दुकानें, ‘क्लॉकरूम’ और बच्चों की देखभाल के कमरे जैसी सुविधाएं प्रदान की गई हैं।

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने कहा, ‘‘हमने भूतल के साथ-साथ पहली मंजिल पर भी आकर्षक ‘प्रतीक्षा कक्ष’ का निर्माण किया है। स्टेशन की इमारत सभी के लिए सुलभ होगी और इसे ‘ग्रीन स्टेशन बिल्डिंग’ के लिए आईजीबीसी (इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल) प्रमाणन मिला है।’’

 










संबंधित समाचार