अयोध्या: भाजपा की अंतर्कलह आई सामने, लल्लू सिंह बैठक छाेड़ निकले बाहर

अयोध्या में भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर बुधवार को सर्किट हाउस में बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य अतिथि बीजेपी के प्रदेश महामंत्री पूर्व सांसद लल्लू सिंह प्रेस वार्ता शुरू होने के पहले ही गुस्से से तमतमाये हुए हाल छोड़कर बाहर निकल गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 4 September 2024, 6:25 PM IST
google-preferred

अयोध्या: भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर बुधवार को सर्किट हाउस में बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य अतिथि बीजेपी के प्रदेश महामंत्री संजय राय के पहले से मौजूद पूर्व सांसद लल्लू सिंह प्रेस शुरू होने के पहले ही गुस्से से तमतमाये हुए हाल छोड़कर बाहर निकल गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कहा जा रहा है कि जनप्रतिनिधियों के मंच पर पूर्व सांसद को तरजीह ना मिलने के कारण नाराज होकर चले गए। लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि बड़े प्रसन्न चित मन से प्रेस में पहुंचे पूर्व सांसद लल्लू सिंह आधा घण्टे तक पत्रकारो के साथ हंसी खुशी के माहौल में बाते करते रहे। लेकिन संजय रॉय के साथ हाल में जिले के जनप्रतिनिधियों के साथ पहुंचे और मंच पर रखी सीट पर बैठ गए। तभी छायाकारो ने फ़ोटो खींचना शुरू कर दिया।

लल्लू सिंह गुस्से में निकले बाहर

अचानक जिलाध्यक्ष संजीव सिंह पत्रकारो के साथ बैठे पूर्व सांसद लल्लू सिंह के पास पहुंचे और मंच पर चलने के लिए आग्रह करने लगे लेकिन गुस्से से आग बबूला हो चुके पूर्व सांसद ने कहा कि मैं उसके साथ नही बैठूंगा, कहो तो बैठूं यहां नही तो चला जाऊं, अपराधियों के साथ मंच पर मैं नही बैठ सकता यह कहते हुए वो बाहर निकल गए। बस फिर क्या था पूरे हाल में अफरातफरी मच गई लोग एक दूसरे से पूछते नजर आए की पूर्व सांसद जी किस को बोलकर गए कि मैं उसके साथ नही बैठूंगा।

उठे तीखे सवाल 

प्रेस कांफ्रेंस जैसे तैसे शुरू हुई लेकिन मंच पर बैठे जनप्रतिनिधियों के साथ पत्रकारो में पूरे समय उन्ही की चर्चा होती रही। पत्रकारो ने जब संजय राय से सवाल किया कि पूर्व सांसद क्यों चले गए ये कैसा सदस्यता अभियान है कि आप अपने एक पूर्व सांसद को नही रोक पा रहे तो संजय राय ने सवाल को अनसुना कर दिया।

लेकिन बार बार एक ही सवाल करने पर उन्हें कहना पड़ा कि अभी बीजेपी कार्यालय की बैठक में सभी साथ रहेंगे पूर्व सांसद भी मौजूद रहेंगे। आप भी आमंत्रित है। इतना सब होने के बाद भी एक सवाल जो अनसुलझा ही रह गया कि आखिर पूर्व सांसद ने किस के साथ न बैठने के बात की थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला संज्ञान में आने पर ’बीजेपी प्रवक्ता डॉ रजनीश सिंह ने पूर्व सांसद के इस कदम की सराहना करते हुए कहा है कि पूर्व सांसद हमेशा से अपराधियों से सटकर नही हटकर राजनीति करते रहे है। उनके इस कदम का हम स्वागत करते है।

Published : 
  • 4 September 2024, 6:25 PM IST

Advertisement
Advertisement