जादू टोना उन्मूलन के लिए जागरुकता रथ किया गया रवाना, जानिये पूरी योजना
झारखंड की राजधानी रांची में जादू टोना उन्मूलन के उद्देश्य से एक रथ को बृहस्पतिवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों को इसको लेकर जागरूक किया जाएगा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
रांची: झारखंड की राजधानी रांची में जादू टोना उन्मूलन के उद्देश्य से एक रथ को बृहस्पतिवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों को इसको लेकर जागरूक किया जाएगा।
यह भी पढ़ें |
Jharkhand: चिकित्सकों की हड़ताल, स्वास्थ्य सेवाएं बाधित
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रथ को रवाना करने के अवसर पर उपायुक्त राहुल सिन्हा ने कहा कि जिले के सभी प्रखंडों में इसको लेकर लोगों को जागरूक किया जायेगा।
यह भी पढ़ें |
Crime: नाबालिग साली को लेकर फरार हुआ जीजा
उन्होंने कहा कि महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, झारखंड सरकार के निदेश पर जिला प्रशासन (जिला समाज कल्याण कार्यालय, रांची) की ओर से रवाना जागरुकता रथ के माध्यम से जादू टोना के उन्मूलन हेतु लोगों को जागरूक किया जाएगा।