नशे के खिलाफ भारत-नेपाल सीमा पर चला जागरुकता अभियान, लोगों ने नशे की लत से दूर रहने का लिया संकल्प

महराजगंज जनपद के भारत-नेपाल सीमा के ठूठीबारी बार्डर पर विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर पंचायत भवन पर जागरुकता अभियान चलाया गया। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 May 2024, 8:21 PM IST
google-preferred

ठूठीबारी (महराजगंज): पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति, शाखा निचलौल द्वारा बॉर्डर क्षेत्र के शीतलपुर खेसरहा गांव में ग्राम प्रधान महेंद्र नाथ पासवान की अध्यक्षता में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पंचायत भवन में आयोजित हुई।

सिस्टर जगरानी ने तंबाकू सेवन के दुष्प्रभाव पर जानकारी दिया। एसएसबी के अमित शाहा ने बच्चों एवं युवाओं को इस गलत लत से दूर रहने के लिए बताया।

श्रवण कुमार ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2024 की थीम बताया कि बच्चों को तंबाकू उद्योग के हस्तक्षेप से बचाना है।

ग्राम प्रधान ने सभी के साथ मिलकर संकल्प लिया  कि तंबाकू के रूप में  गुटका, सिगरेट, बीड़ी, पान, मसाला, गाजा का इस्तेमाल नहीं करेंगे और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करेंगे।

बच्चों में यह लत न पड़े इसके लिए सभी लोग मिलकर इस  गलत आदत को दूर करने के लिए कार्य करेंगे। 

इसी क्रम में बनकटी एवं बनकटवा में भी विश्व तंबाकू निषेध दिवस का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया गया।

इस अवसर पर हरिराम, श्याम लाल, शिवनाथ, किशोर कुमार, मोतीलाल, सुदामा, उमेश चन्द, भैरोपाल, राम नगीना, शालिनी सिंह, साधना, मेनका, मृत्युंजय और गांव के दर्जनों बच्चे एवं युवा उपस्थित रहे।

Published :