मुख्यमंत्री आवास के सामने ऑटोरिक्शा चालक ने आत्महत्या करने की कोशिश की

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के घर के सामने 42 वर्षीय एक ऑटोरिक्शा चालक ने शनिवार सुबह आत्महत्या की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसकी कोशिश को नाकाम कर दिया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के घर के सामने 42 वर्षीय एक ऑटोरिक्शा चालक ने शनिवार सुबह आत्महत्या की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसकी कोशिश को नाकाम कर दिया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि विनय पांडे नाम के ऑटो रिक्शा चालक ने खुद पर मिट्टी का तेल छिड़ककर जब आग लगाने की कोशिश की, तभी पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर उसे बचा लिया।

वागले एस्टेट थाने के एक अधिकारी ने कहा कि ऑटोरिक्शा चालक के नाम पर एक मामला दर्ज है, जिसकी वजह से उसे लाइसेंस नहीं दिया जा रहा है, इस बात से वह निराश था। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें चालक चिल्लाते हुए नजर आ रहा है।

पुलिस ने बताया कि घटना के वक्त मुख्यमंत्री घर पर मौजूद नहीं थे।










संबंधित समाचार