Automobile: महंगी हो गई Renault Kiger, जानें आपके बजट पर कितना पड़ेगा असर

डीएन ब्यूरो

Renault India ने अपनी नई लॉन्च कार Renault Kiger के दाम बढ़ा दिए हैं। जानिए अब आपको ये कार खरीजने के लिए कितनी कीमत देनी पड़ेगी। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Renault Kiger के बढ़े दाम (फाइल फोटो)
Renault Kiger के बढ़े दाम (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः पिछले साल ही लॉन्च हुई Renault Kiger की Renault Kiger के दामों में बढ़ोतरी हो गई है। जानिए क्या है अब इस कार की नई कीमत। कार की बढ़ी हुई कीमत 1 मई से लागू होती है।

यह भी पढ़ें | Renault Kiger: इस दिन लॉन्च होगी मोस्ट अवेटेड कार Renault Kiger, जानिए इसकी कीमत और खास फीचर्स

रेनॉ की इस कार की कीमत 33,000 रुपये तक बढ़ाई गई है। कंपनी ने अलग अलग वेरियंट्स की कीमत में अलग अलग बदलाव किया है। RXE MT और RXE MT ड्यूल टोन वेरियंट की कीमत में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि सेगमेंट में सबसे सस्ती एसयूवी होने के नाते इसके बेस वैरिएंट की कीमत 5.45 लाख रुपये ही रखी गई है। वहीं बेस टर्बो वैरिएंट की कीमत में 28 हजार रुपये का इजाफा किया गया है।  

यह भी पढ़ें | FASTag: टोल पर फास्टैग से ज्यादा रकम कट रही है तो ऐसे करें शिकायत

Renault Kiger में फीचर्स भी उतने ही ज्यादा शानदार दिए गए हैं। इसमें आपको दमदार इंजन के साथ 8 इंच के टचस्क्रीन सिस्टम के साथ वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, एलईडी हैडलैंप्स, वायरलेस चार्जिंग और पुश-बटन स्टार्ट / स्टॉप मिलता है। इसके साथ ही कंपनी इसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और एक पीएम 2.5 एयर फिल्टर भी देती है। 










संबंधित समाचार