Automobile: एमजी मोटर ने 'कॉमेट ईवी' का मॉडल किया पेश, जानिये कीमत और फीचर्स
वाहन कंपनी एमजी मोटर इंडिया ने बुधवार को अपना नया मॉडल ‘कॉमेट’ पेश किया है। इसकी शुरुआती शोरूम कीमत 7.98 लाख रुपये है। कंपनी का दावा है कि यह देश का सबसे किफायती इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: वाहन कंपनी एमजी मोटर इंडिया ने बुधवार को अपना नया मॉडल ‘कॉमेट’ पेश किया है। इसकी शुरुआती शोरूम कीमत 7.98 लाख रुपये है। कंपनी का दावा है कि यह देश का सबसे किफायती इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) है।
जेडएस ईवी के बाद कॉमेट कंपनी का दूसरा इलेक्ट्रिक वाहन मॉडल है।
यह भी पढ़ें |
Automobile: एमजी मोटर इंडिया की गाड़ियों की बिक्री हुई दोगुनी, जानिये कितने वाहन बेचे
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजीव छाबा ने बयान में कहा, ‘‘कॉमेट ईवी सिर्फ एक कार नहीं उससे कहीं अधिक है। यह शहरों में आवाजाही के तरीके को बदलने के हमारे दृढ़ संकल्प को आगे बढ़ाती है।’’
उन्होंने कहा कि कॉमेट ईवी को शुद्ध इलेक्ट्रिक जीएसईवी मंच पर तैयार किया गया है।
यह भी पढ़ें |
एमजी मोटर की रिटेल बिक्री में बड़ी उछाल, जानिये मई में कितनी गाड़ियां बेची
चीन की एसएआईसी मोटर कॉर्प की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई एमजी मोटर ने कॉमेट के विकास में करीब 700 करोड़ रुपये का निवेश किया है। यह मॉडल कंपनी के गुजरात के हालोल कारखाने में बनाया जाएगा।